इटखोरी में खाद्य सुरक्षा अधिनियम
इटखोरी में खाद्य सुरक्षा अधिनियम फोटो (2) राशन बांटते एमअो.इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का वितरण किया गया़ एमअो मनोज कुमार ने इटखोरी की डीलर उमा देवी की पीडीएस दुकान से इसकी शुरुआत की. इस मौके पर बीपीएल परिवार को 35 किलो तथा गैर बीपीएल कार्डधारियों […]
इटखोरी में खाद्य सुरक्षा अधिनियम फोटो (2) राशन बांटते एमअो.इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का वितरण किया गया़ एमअो मनोज कुमार ने इटखोरी की डीलर उमा देवी की पीडीएस दुकान से इसकी शुरुआत की. इस मौके पर बीपीएल परिवार को 35 किलो तथा गैर बीपीएल कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल दिया गया. इस मौके पर पंचायत सेवक अजीत सिंह आदि थे़ सूची में संपन्न लोगों के नाम : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों की सूची में कई संपन्न लोगों के नाम हैं, जबकि कई निर्धन परिवार का नाम सूची से गायब है.