सी… दीपक अग्रवाल लड़ेंगे जिप चुनाव
सी… दीपक अग्रवाल लड़ेंगे जिप चुनाव फोटो (3) दीपक अग्रवाल.इटखोरी. इटखोरी निवासी दीपक अग्रवाल (स्व. अरुण अग्रवाल) जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने की घोषणा की. पिछले एक सप्ताह से श्री अग्रवाल विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं. दीपक अग्रवाल ने कहा कि जनता ने आशीर्वाद मिला, तो सेवक […]
सी… दीपक अग्रवाल लड़ेंगे जिप चुनाव फोटो (3) दीपक अग्रवाल.इटखोरी. इटखोरी निवासी दीपक अग्रवाल (स्व. अरुण अग्रवाल) जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने की घोषणा की. पिछले एक सप्ताह से श्री अग्रवाल विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं. दीपक अग्रवाल ने कहा कि जनता ने आशीर्वाद मिला, तो सेवक की तरह सेवा करूंगा. विकास का सारा काम बेरोजगार युवकों के माध्यम से करायेंगे.