महेंद्र साव ने लिया माता के शृंगार का जम्मिा
महेंद्र साव ने लिया माता के शृंगार का जिम्मा 11कोडपी15बैठक में पूजा समिति के लोग. जयनगर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बांझेडीह की बैठक हुई. अध्यक्षता सुभाष सिंह ने की व संचालन जीवलाल यादव ने किया. बैठक में सुखदेव यादव ने बताया कि गारागरगी निवासी महेंद्र साव ने पूजा में मां दुर्गा के शृंगार की पूरी […]
महेंद्र साव ने लिया माता के शृंगार का जिम्मा 11कोडपी15बैठक में पूजा समिति के लोग. जयनगर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बांझेडीह की बैठक हुई. अध्यक्षता सुभाष सिंह ने की व संचालन जीवलाल यादव ने किया. बैठक में सुखदेव यादव ने बताया कि गारागरगी निवासी महेंद्र साव ने पूजा में मां दुर्गा के शृंगार की पूरी जिम्मेवारी ली है. इसके लिए सदस्यों ने श्री साव को बधाई दी. पोखराज राणा ने कहा कि पूजा को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य गांव-गांव घूमकर लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं. मौके पर बुलाकी यादव, ललित शर्मा, महेंद्र यादव, दामोदर यादव, ब्रह्मदेव शर्मा, मनोज साव, पिंटू कुमार, नरेश साव, महेंद्र मोदी आदि मौजूद थे.