भाईचारगी से मनायें त्योहार: एसडीओ
भाईचारगी से मनायें त्योहार: एसडीओ सिमरिया 2 में शांति समिति की बैठक करते एसडीओसिमरिया़ एसडीओ मो मुमताज अली अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई़ बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा व पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अश्लील गीतों पर रोक, वोलेंटियर तैनात करने […]
भाईचारगी से मनायें त्योहार: एसडीओ सिमरिया 2 में शांति समिति की बैठक करते एसडीओसिमरिया़ एसडीओ मो मुमताज अली अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई़ बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा व पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अश्लील गीतों पर रोक, वोलेंटियर तैनात करने का निर्देश दिया गया़ एसडीओ ने कहा कि कुछ लोग सिमरिया के सौहार्द्र वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया था़ लेकिन यहां के अमन पसंदों ने इसका करारा जवाब दिया़ उन्होंने भाईचारगी व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर डीएसपी प्रवीण सिंह, बीडीओ दिनेश सुरीन, मनोज कुमार, दिलीप कुजूर, थाना प्रभारी बीके सिंह, शैलेश गुप्ता, सुरेश मंडल समेत गिद्धौर व पिपरवार के थाना प्रभारी उपस्थित थे़