काव्य गोष्ठी का आयोजन

काव्य गोष्ठी का आयोजनहजारीबाग. उर्दू साहित्य संस्था सुखनवरान-ए-अदब की ओर से तरही काव्य गोष्ठी का आयोजन जाकिर हुसैन रोड में किया गया. अध्यक्षता सचिव सरवरूज्जमा सरवर ने की. गोष्ठी की शुरुआत मो जाकिर रिजवी ने कुरान पाक और नातिया कलाम से की. शायरों ने तरही में मुहब्बत, मजहब, सियासत, अधिक विवाह जैसे विषय पर अपनेे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:01 PM

काव्य गोष्ठी का आयोजनहजारीबाग. उर्दू साहित्य संस्था सुखनवरान-ए-अदब की ओर से तरही काव्य गोष्ठी का आयोजन जाकिर हुसैन रोड में किया गया. अध्यक्षता सचिव सरवरूज्जमा सरवर ने की. गोष्ठी की शुरुआत मो जाकिर रिजवी ने कुरान पाक और नातिया कलाम से की. शायरों ने तरही में मुहब्बत, मजहब, सियासत, अधिक विवाह जैसे विषय पर अपनेे शेर पेश किये. हसन इमाम फिदाई, मो सरवरूज्जमां सरवर, मो जाकिर रिजवी आदि शायरों ने बेहतर शायरी पेश किये. यह जानकारी सरवर ने दी.