नयी समिति का गठन, प्रतियोगिता दिसंबर में
नयी समिति का गठन, प्रतियोगिता दिसंबर में हजारीबाग. प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति समारोह कमेटी का गठन यदुनाथ बालिका उवि में हुआ. अध्यक्षता अजीत बनर्जी एवं सचिव मुरारी सिंह को चुना गया. उपाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ बालेश्वर राम, डॉ प्रमिला गुप्ता, उज्ज्वल आयकत, सचिव मंडली में राजीव झा, चिन्मय सरकार, आशीष कुमार, कार्यालय सचिव राजीव चौधरी, उप […]
नयी समिति का गठन, प्रतियोगिता दिसंबर में हजारीबाग. प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति समारोह कमेटी का गठन यदुनाथ बालिका उवि में हुआ. अध्यक्षता अजीत बनर्जी एवं सचिव मुरारी सिंह को चुना गया. उपाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ बालेश्वर राम, डॉ प्रमिला गुप्ता, उज्ज्वल आयकत, सचिव मंडली में राजीव झा, चिन्मय सरकार, आशीष कुमार, कार्यालय सचिव राजीव चौधरी, उप सचिव मो फजल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल साव, कर्मवीर यादव को चुना गया है. मुख्य संरक्षक अशोक प्रियदर्शी, सलाहकार डॉ शंभु बादल हैं. इसके अलावा सम्मानित सदस्यों में मंदिरा सरकार, देवाशीष महतो, मौसमी, डॉ रत्ना चटर्जी, देव कुमार विश्वास, जेपी जैन, प्रियंका वर्णवाल, अनिल कुमार, अमित मिश्रा, संजय तिवारी, शंकर गुप्ता, डॉ जयप्रकाश दास समेत कई लोग के नाम शामिल हैं. यह जानकारी राजीव चौधरी ने दी.