कापो लापता, सन्हा दर्ज
कापो लापता, सन्हा दर्ज पत्थलगड्डा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड्डा गांव में कापो कुमार पिछले एक सप्ताह से लापता है़ उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है़ युवक का मामा युगेश्वर सोनी ने रविवार को थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ कापो कभी कभार ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था़ छह अक्तूबर को […]
कापो लापता, सन्हा दर्ज पत्थलगड्डा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड्डा गांव में कापो कुमार पिछले एक सप्ताह से लापता है़ उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है़ युवक का मामा युगेश्वर सोनी ने रविवार को थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ कापो कभी कभार ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था़ छह अक्तूबर को गांव के ही एक ट्रैक्टर से छर्री लाने कटकमसांडी के हेसाकुदर गया था़ तब से वह वापस नहीं लौटा़ परिजनों ने काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर थाना में मामला दर्ज कराया है़