17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन आशिहारा कराटे की बैठक

इंडियन आशिहारा कराटे की बैठक हजारीबाग. इंडियन आशिहारा कराटे की बैठक झील परिसर में सोमवार को हुई. अध्यक्षता सिहान प्रभाकर चतुर्वेदी ने व संचालन सेंसाई सरोज मालाकार ने किया. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के कराटेकार शामिल हुए. कराटे पर विस्तार से चर्चा की गयी. लोगों को इस कला से जोड़ कर शारीरिक एवं मानसिक रूप […]

इंडियन आशिहारा कराटे की बैठक हजारीबाग. इंडियन आशिहारा कराटे की बैठक झील परिसर में सोमवार को हुई. अध्यक्षता सिहान प्रभाकर चतुर्वेदी ने व संचालन सेंसाई सरोज मालाकार ने किया. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के कराटेकार शामिल हुए. कराटे पर विस्तार से चर्चा की गयी. लोगों को इस कला से जोड़ कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सके. निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर को एक दिवसीय ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण का आयोजन हजारीबाग में आयोजित किया जायेगा. बैठक में सेंसाई अखिलेश मिश्रा, मनीष सिंह, किशोर सिन्हा, मुकेश साव, सुबोध शर्मा, विनोद माइकल, अविनाश मार्सल, अर्जुन, अभिषेक, प्रत्यक्क्षा प्रिया, संतोष, नितेश, दिलीप कुमार, बबलू, कमल, सचिन, शंकर, परवेज ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें