मल्लित-ए-हिंद इसलामिया कमेटी की बैठक
मिल्लत-ए-हिंद इसलामिया कमेटी की बैठक बरही. सोमवार को मिल्लत-ए-हिंद इसलामिया कमेटी बरही की बैठक कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मो शमीम व संचालन मो कमाल ने किया. निर्णय लिया गया कि बरही में मुहर्रम पर्व के अवसर पर तीज के दूसरे दिन लाठी-डंडा का नुमाइस खेल प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम मिल्लत-ए-हिंद इसलामिया कमेटी बरही के जानिब से […]
मिल्लत-ए-हिंद इसलामिया कमेटी की बैठक बरही. सोमवार को मिल्लत-ए-हिंद इसलामिया कमेटी बरही की बैठक कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मो शमीम व संचालन मो कमाल ने किया. निर्णय लिया गया कि बरही में मुहर्रम पर्व के अवसर पर तीज के दूसरे दिन लाठी-डंडा का नुमाइस खेल प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम मिल्लत-ए-हिंद इसलामिया कमेटी बरही के जानिब से किया जायेगा. मुहर्रम को हमेशा की तरह शांति व सौहार्द्रपूर्वक मनाया जायेगा. महासचिव रिजवान अली ने बताया कि जिन टीमों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेना होगा वे मिल्लत-ए-हिंद इसलामिया कमेटी बरही के कार्यालय में व मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं. बैठक में अध्यक्ष मो मेराज हुसैन अंसारी, महासचिव रिजवान अली, कोषाध्यक्ष आजाद हुसैन, बरकत अंसारी, मो शमी, मो इब्राहीम, मो शमीम, मो कमाल, मो शैफ हुसैन, मो रियाज, महताब आलम, शोहेब अख्तर उपस्थित थे.