प्रत्येक एकल परिवार को मिलेगा घर : महापात्रा

प्रत्येक एकल परिवार को मिलेगा घर : महापात्रा फोटो : 12 बीजी 1 – जानकारी देते एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक बीबी महापात्रा व अन्यबड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के ढेंगा में एनटीपीसी द्वारा बनाये जा रहे आरएंडआर कालोनी में प्रत्येक एकल विवाहित परिवार को घर मिलेगा. घर 4000 वर्गफीट भूखंड पर स्थापित होगा. उक्त बातें एनटीपीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:05 PM

प्रत्येक एकल परिवार को मिलेगा घर : महापात्रा फोटो : 12 बीजी 1 – जानकारी देते एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक बीबी महापात्रा व अन्यबड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के ढेंगा में एनटीपीसी द्वारा बनाये जा रहे आरएंडआर कालोनी में प्रत्येक एकल विवाहित परिवार को घर मिलेगा. घर 4000 वर्गफीट भूखंड पर स्थापित होगा. उक्त बातें एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक बीबी महापात्रा ने सोमवार को साइट कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. महाप्रबंधक ने कहा कि आर एंड आर काॅलोनी की गुणवता एवं मजदूरों की दी जा रही मजूदरी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा तथा अनियमितता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं भू-रैयतों एवं क्षेत्र के लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए एनटीपीसी कटिबद्ध है. मौके पर जनसपर्क अधिकारी गुलशन टोप्पो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version