महगामा : इसीएल ठेकेदार गुलाम अंसारी की अपहरण के बाद हत्या

रविवार की शाम इसीएल के एरिया कार्यालय से उठा ले गये थे अपहर्ता महगामा/बोआरीजोर : महगामा थाना के तेतरिया निवासी इसीएल ठेकेदार गुलाम अंसारी (40) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि शनिवार की शाम पांच बजे इसीएल एरिया आॅफिस से अपहरण कर लिया गया. छह बाइक तथा बोलेरो पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:43 AM
रविवार की शाम इसीएल के एरिया कार्यालय से उठा ले गये थे अपहर्ता
महगामा/बोआरीजोर : महगामा थाना के तेतरिया निवासी इसीएल ठेकेदार गुलाम अंसारी (40) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि शनिवार की शाम पांच बजे इसीएल एरिया आॅफिस से अपहरण कर लिया गया.
छह बाइक तथा बोलेरो पर सवार होकर आये अपराधियों ने गुलाम को मारपीट के बाद अपहरण कर लिया था. इसके बाद अपराधियों ने एरिया कार्यालय से करीब एक किमी दूर सिमड़ा गांव के कल्याणेश्वरी पहाड़ के जंगल में हत्या कर दी. पुलिस को सोमवार की दोपहर को पहाड़ के नजदीक से गुलाम की लाश मिली.
इससे पहले मृतक के पिता सफुउद्दीन अंसारी ने रविवार की रात को ही महगामा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए नौ लोगों को नामजद बनाया था. सुबह तक पुलिस द्वारा गुलाम की खोज-खबर नहीं लेने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तेतरिया सड़क व एरिया गेट को जाम कर अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version