आजीवन कारावास के 56 कैदी आमरण अनशन पर
आजीवन कारावास के 56 कैदी आमरण अनशन पर हजारीबाग. जेपी केंद्रीयकारा हजारीबाग में 56 कैदी छह अक्तूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इनमें चार की हालत खराब हो गयी है़ इन कैदियों की आजीवन सजा पूरी हो गयी है और अब रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्व सांसद भुवनेश्वर […]
आजीवन कारावास के 56 कैदी आमरण अनशन पर हजारीबाग. जेपी केंद्रीयकारा हजारीबाग में 56 कैदी छह अक्तूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इनमें चार की हालत खराब हो गयी है़ इन कैदियों की आजीवन सजा पूरी हो गयी है और अब रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को एक पत्र लिखा है. पत्र में श्री मेहता ने कहा कि इन आजीवन सजा काट रहे कैदियों का 20 वर्ष पूरा हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे कैदियों को छोड़ने का आदेश दिया है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक सरकार आजीवन कारावास के कैैदियों को 20 साल पूरा करने पर छोड़ दिया है. श्री मेहता ने सरकार से आग्रह किया है कि इन कैदियों का आमरण अनशन समाप्त करा कर रिहा करने का आदेश दिय जाये.