शैलपुत्री की आराधना की
शैलपुत्री की आराधना की हजारीबाग. स्वर्ण जयंती पार्क में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की आराधना की गयी. आयोजन सागर भक्ति संगम ने किया. इसमें विभिन्न धर्मावलंबी शामिल हुए. आयोजक विजय केसरी ने कहा कि इस मां की पूजा व आराधना करने से मन का कलेष दूर हो जाता है. मौके पर शंभुनाथ […]
शैलपुत्री की आराधना की हजारीबाग. स्वर्ण जयंती पार्क में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की आराधना की गयी. आयोजन सागर भक्ति संगम ने किया. इसमें विभिन्न धर्मावलंबी शामिल हुए. आयोजक विजय केसरी ने कहा कि इस मां की पूजा व आराधना करने से मन का कलेष दूर हो जाता है. मौके पर शंभुनाथ सिन्हा, डॉ हीरालाल साहा, डॉ सुरेश, अरुण जैन, जेपी गुप्ता, महेंद्र राम, मुस्ताक अंसारी, मो हामिद आदि मौजूद थे. यह जानकारी अजय पांडेय ने दी.