मान्य मैरिज हाउस का शुभारंभ
मान्य मैरिज हाउस का शुभारंभ 13 हैज 7 में पूजा-अर्चना करतीं तारा देवी व अन्यहजारीबाग. मंडई सिंदूर रोड नवाडीह स्थित मान्य मैरिज हाउस सह बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ मंगलवार को पूजा-अर्चना के साथ हुआ. पूजा तारा देवी ने की. संचालक अधिवक्ता शिव कुमार शिबू और दिशांत कुमार (बबलू) ने बताया कि यहां के लोगों को […]
मान्य मैरिज हाउस का शुभारंभ 13 हैज 7 में पूजा-अर्चना करतीं तारा देवी व अन्यहजारीबाग. मंडई सिंदूर रोड नवाडीह स्थित मान्य मैरिज हाउस सह बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ मंगलवार को पूजा-अर्चना के साथ हुआ. पूजा तारा देवी ने की. संचालक अधिवक्ता शिव कुमार शिबू और दिशांत कुमार (बबलू) ने बताया कि यहां के लोगों को शादी, पार्टी एवं अन्य समारोह के लिए शहर जाना पड़ता था. अब लोगों को यह सुविधा यहीं पर मिलेगी. सुसज्जित हॉल, रूम,किचन की व्यवस्था है. मौके पर मुख्य प्रबंधक यूबीआइ रंजन कुमार, खेमलाल महतो,गंदौरी महतो, भरत नारायण महतो, मोहन महतो, द्वारिका महतो,राजेश कुमार,विमल कुमार,विभूति नारायण,लखनलाल मेहता,प्रवीण कुमार,प्रेम सागर, सुरेश कुमार,कन्हैया प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, छोटू कुमार, तिवारी बाबा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.