मुखिया व उनके पति के साथ मारपीट
मुखिया व उनके पति के साथ मारपीट 13कोडपी 4घायल मुखिया पति चंदन मोदी. जयनगर. घंघरी हिरोडीह निवासी चंदन मोदी ने जयनगर थाना मे आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. चंदन मोदी ने कहा कि मंगलवार सुबह 8.35 बजे वे अपने घर पर थे. इसी दौरान गांव के […]
मुखिया व उनके पति के साथ मारपीट 13कोडपी 4घायल मुखिया पति चंदन मोदी. जयनगर. घंघरी हिरोडीह निवासी चंदन मोदी ने जयनगर थाना मे आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. चंदन मोदी ने कहा कि मंगलवार सुबह 8.35 बजे वे अपने घर पर थे. इसी दौरान गांव के ही रंजीत सिंह, ध्रुवनंदन सिंह दोनों के पिता स्व शिवशंकर सिंह व सुनीता देवी पति रंजीत सिंह आये व उन पर कुदाल से हमला कर दिया. उनकी पत्नी सह करियावां मुखिया अंजनी देवी बचाने आयी, तो सुनीता देवी ने उसके साथ भी मारपीट की. ध्रुवनंदन सिंह ने मेरी पत्नी के गले से सोने का चेन व मेरे जेब से 20 हजार रुपये भी छीन लिये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.