अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा
अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा डांडिया की मची धूम -शोभायात्रा में लोग राजस्थानी वेश भूषा में शामिल हुए फोटो – 13 कोडपी 9 व 10डांडिया पेश करते कलाकारफोटो – 13 कोडपी 11 व 12 शोभा यात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के लोग फोटो – 13 कोडपी 15महाराजा अग्रसेन की झांकी प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया महाराजा अग्रसेन जयंती […]
अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा डांडिया की मची धूम -शोभायात्रा में लोग राजस्थानी वेश भूषा में शामिल हुए फोटो – 13 कोडपी 9 व 10डांडिया पेश करते कलाकारफोटो – 13 कोडपी 11 व 12 शोभा यात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के लोग फोटो – 13 कोडपी 15महाराजा अग्रसेन की झांकी प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया महाराजा अग्रसेन जयंती पर शहर में मंगलवार को श्री अग्रसेन भवन से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा की शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा के समीप अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश दारूका, जयंती संयोजक कैलाश चौधरी व सह संयोजक गोपी कृष्ण अग्रवाल ने नारियल फोड़ कर की. शोभा यात्रा में एक सुसज्जित वाहन में महाराजा अग्रसेन की तसवीर लगायी गयी थी. दूसरे सुसज्जित वाहन में महाराजा अग्रसेन की भूमिका में युवक आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा. इस दौरान क्या करेगें वो प्यार भगवान को, क्या करेगें प्यार वो ईमान को जन्म लेकर गोद में इंसान की, कर न सका जो प्यार इंसान से जैसी पंक्तियों की बैनर को लेकर अग्र बंधु चल रहे थे. शोभा यात्रा में पुरुष राजस्थानी वेश भूषा में कुर्ता पैजामा व महिलाएं राजस्थानी परिधान में शामिल हुए. इस दौरान ”एक रुपया एक ईंट महाराजा अग्रसेन की यही रीत ,सनातन धर्म की जय हो , गो माता की जय, धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसे नारों से शहर गुंजायमान होता रहा. शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुए पुन: अग्रसेन भवन पहुंच कर संपन्न हुई. शोभा यात्रा में गायक नवीन पांडया के द्वारा प्रस्तुत अग्रोहा में बाजे वेद, ये धन्य हुआ देश…आयो जन्म महोत्सव आज रे…रेखचंद जैन द्वारा सिलसिलो ये टूटनों नहीं चाहिए, ज्योत बाबा ये जलती रहनी चाहिए़… जैसे भजनों पर श्रद्धलु झूमते रहे. इस दौरान जमशेदपुर से आये कलाकारों ने डांडिया प्रस्तुत कर क्षेत्रवासियों को नवरात्र की अगाज से रूबरू करा दिया. शोभा यात्रा को लेकर शहर में तोरण द्वार भी लगाये गये थे. शोभा यात्रा मेें अशोक पिलानियां, उमा शंकर जगनानी, अरुण पिलानियां, श्याम सुंदर सिंघानियां, पवन भोजगढ़िया, श्याम चौधरी, प्रदीप कंदोई, सुनील लोहिया, रामावतार शर्मा, पदम सरावगी, पवन दारूका, पवन चौघरी, लड्डू गोपाल राजगढ़िया, किशन संघई, सुरेश पिलानियॉ, मंटू गुप्ता, किशोर बंसल, संजय खेमानी, प्रदीप अग्रवाल अश्विनी राजगढ़िया, विजय पोद्दार, नवल बगडिया, रामलाल फतेहसरिया, संजय गुप्ता, बिनोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,मधुसूदन दारूका, राजेन्द्र गुटगुटिया, संजय बजाज, अजय अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, संदीप संघई, संदीप हिसारिया, जगदीश संघई, कार्यक्रम के परियोजना निदेशक विपुल चौधरी, आयुष पोद्दार आदि शामिल थे़ पूजा अर्चना हुई श्री अग्रवाल समाज के तत्वावधान में आयोजित अग्रसेन जयंती को लेकर श्री अग्रसेन भवन में अग्र समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन व कुल देवी महालक्ष्मी की पूजा की गई. यजमान के रूप में अनूप सरावगी शामिल हुए. वहीं हवन में शंकर लाल चौधरी, जगदीश दारूका, ओम खेतान, महावीर अग्रवाल, प्रदीप हिसारिया ,राजकुमार केडिया आदि शामिल हुए.