बेड़ियों से मुक्त हुआ राहुल, आज भेजा जायेगा रिनपास

बेड़ियों से मुक्त हुआ राहुल, आज भेजा जायेगा रिनपास बेडी खोलकर औपचारिकता पूरी की गयी़ फोटो : बेडियों से खुलने के बाद उपस्थित बीडीओ के साथ राहुल व अन्य, 13 सीएच 8 में़ चतरा. सदर प्रखंड के सजना गांव निवासी राहुल को बेड़ियों से मुक्त कर दिया गया है़ बुधवार को रिनपास (स्टेट हेल्थ मेंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:25 PM

बेड़ियों से मुक्त हुआ राहुल, आज भेजा जायेगा रिनपास बेडी खोलकर औपचारिकता पूरी की गयी़ फोटो : बेडियों से खुलने के बाद उपस्थित बीडीओ के साथ राहुल व अन्य, 13 सीएच 8 में़ चतरा. सदर प्रखंड के सजना गांव निवासी राहुल को बेड़ियों से मुक्त कर दिया गया है़ बुधवार को रिनपास (स्टेट हेल्थ मेंटल हॉस्पिटल) रांची भेजा जायेगा़ झालसा के न्यायमूर्ति डीएन पटेल के निर्देश पर राहुल को राहुल को रांची भेजा जा रहा है, ताकि मानसिक रूप से बीमार राहुल का समुचित इलाज किया जा सके और वह सामान्य जीवन जी सके. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय के निर्देश पर डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद मंगलवार को सजना गांव पहुंचे और राहुल के पैरों में लगी बेड़ी को खुलवाया़ मौके पर सदर बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अशोक राम भी थे़ झालसा द्वारा उसका समुचित इलाज कराया जायेगा़ मालूम हो कि छह अक्तूबर को प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी़