कलश यात्रा में शामिल हुईं नौ कुंवारी कन्या

कलश यात्रा में शामिल हुईं नौ कुंवारी कन्या फोटो : कुंदा 1 में सीने पर जल लेकर जमीन पर लेटे बाबा़ कुंदा. नवयुवक संघ दुर्गा क्लब ने मंगलवार को कलश यात्रा के साथ नवरात्रा की पूजा शुरू की. कलश यात्रा में नौ कुंवारी कन्या शामिल हुई़ कन्याओं ने महादेव मठ नदी से कलश में जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:25 PM

कलश यात्रा में शामिल हुईं नौ कुंवारी कन्या फोटो : कुंदा 1 में सीने पर जल लेकर जमीन पर लेटे बाबा़ कुंदा. नवयुवक संघ दुर्गा क्लब ने मंगलवार को कलश यात्रा के साथ नवरात्रा की पूजा शुरू की. कलश यात्रा में नौ कुंवारी कन्या शामिल हुई़ कन्याओं ने महादेव मठ नदी से कलश में जल भर कर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कलश को मंदिर में स्थापित किया. छाती पर कलश स्थापित अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम मुगलसराय से आये आचार्य औघड़ गिरवर राम ने अपनी छाती पर कलश स्थापित की. वे नौ दिन तक इसी अवस्था में रहेंगे. बाबा को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. बाबा ने बताया कि इस बार 114वीं बार सीने पर कलश स्थापित किया हूं.

Next Article

Exit mobile version