रात्रि नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता 25 को

रात्रि नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता 25 को 13कोडपी 1बैठक में करियावां के युवक .जयनगर. केबीसी करियावां की बैठक मंगलवार को हुई. 25 अक्तूबर को शाम 6 बजे से एक दिवसीय रात्रि नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमें शामिल होंगी. टीमों का प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:41 PM

रात्रि नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता 25 को 13कोडपी 1बैठक में करियावां के युवक .जयनगर. केबीसी करियावां की बैठक मंगलवार को हुई. 25 अक्तूबर को शाम 6 बजे से एक दिवसीय रात्रि नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमें शामिल होंगी. टीमों का प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर है. बैठक में क्लब के अध्यक्ष अवधेश राणा, कोषाध्यक्ष विकास राणा, सचिव अरुण राणा, जितेंद्र यादव, धानेश्वर यादव, बिहारी यादव, पोखराज राणा, कपिलदेव, सिकेंद्र यादव , बलराम राणा, संतोष सिंह, छोटी सिंह, सुबोध राणा, रामचरित्र राणा, शमीम अंसारी, मनुवर अंसारी, अनवर अंसारी, बबलू अंसारी, बबलू राणा, गौतम राणा, नौशाद आलम, महादेव पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version