कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू 1
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू 113कोडपी 2गायत्री शक्ति पीठ में पूजन करते श्रद्धालु.13कोडपी8मां की पूजा को लेकर स्थापित किया गया कलश.13कोडपी 7महाराणा प्रताप चौक पर बन रहा नागालैंड के शंखचुर मंदिर का स्वरूप.पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया कलश स्थापना के साथ मंगलवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई. नवरात्र के पहले […]
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू 113कोडपी 2गायत्री शक्ति पीठ में पूजन करते श्रद्धालु.13कोडपी8मां की पूजा को लेकर स्थापित किया गया कलश.13कोडपी 7महाराणा प्रताप चौक पर बन रहा नागालैंड के शंखचुर मंदिर का स्वरूप.पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया कलश स्थापना के साथ मंगलवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई. नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की. जिले के विभिन्न मंदिरों के साथ ही लोेगों ने घरों में कलश स्थापित कर नवरात्र की शुरुआत की. श्रद्धालु लगातार नौ दिन मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करेंगे. दूसरी ओर दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. शहर में कई जगहों पर पूजा पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. मंगलवार को शहर के गायत्री शाक्ति पीठ में भी कलश स्थापना कर मां की पूजा की गयी. महाराणा प्रताप चौक पर दिखेगा शंखचूर मंदिर का प्रारूप शहर के महाराणा प्रताप चौक पर इस बार पूजा पंडाल को और भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है. यहां पूजा समिति के द्वारा नागालैंड स्थित शंखचूर मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इस बार भक्तों के लिए दर्शन व पूजन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए समिति द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. यहां पूजा को सफल बनाने में सचिव पंकज सिंह, अरविंद सिंह, राजू राणा, सुरेश यादव, अनिल गुप्ता, पवन जयसवाल, कार्तिक राम, प्रमोद सिंह, अमीताब सिंह, ईश्वर तिवारी आदि लगे हैं.