शक्षिति व तेज तर्रार हो जन प्रतिनिधि (फोटो)

शिक्षित व तेज तर्रार हो जन प्रतिनिधि (फोटो) फोटो – 13 कोडपी 25मो नसीमफोटो – 13 कोडपी 27रामचंद्र राणाफोटो – 13 कोडपी 28सीताराम मोदीफोटो – 13 कोडपी 29बाल किशुन सोनारफोटो – 13 कोडपी 30शंभू सोनारकैसा हो जन प्रतिनिधिपंचायत चुनावचंदवारा : पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है तो मुखिया का प्रत्याशी हो या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 10:20 PM

शिक्षित व तेज तर्रार हो जन प्रतिनिधि (फोटो) फोटो – 13 कोडपी 25मो नसीमफोटो – 13 कोडपी 27रामचंद्र राणाफोटो – 13 कोडपी 28सीताराम मोदीफोटो – 13 कोडपी 29बाल किशुन सोनारफोटो – 13 कोडपी 30शंभू सोनारकैसा हो जन प्रतिनिधिपंचायत चुनावचंदवारा : पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है तो मुखिया का प्रत्याशी हो या ि फर कोई और इसके बारे में भी गांव की गलियो में लोगों के बीच बातचीत शुरू है. चंदवारा पूर्वी पंचायत के मो नसीम ने कहा कि आज के समय में शिक्षित व तेज तर्रार जन प्रतिनिधि की आवश्यकता है. जन प्रतिनिधि को युवा भी होना चाहिए. रामचंद्र राणा ने कहा कि जन प्रतिनिधि ऐसा हो जो जनता के हित में हमेशा काम करें. शंभू सोनार ने कहा कि हम ऐसे जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे जो सभी की समस्याओं को समझे और उसके समाधान का प्रयास करें. बाल किशुन सोनार ने कहा कि जन प्रतिनिधि के अंदर गंभीरता होनी चाहिए. समाज के प्रति कुछ करने की सोच भी जरूरी है. वही सीताराम मोदी ने कहा कि इस बार सोच समझकर जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. बुजुर्ग का ख्याल रखनेवाला भी जन प्रतिनिधि होना चाहिए. प्रयाग राणा ने कहा कि जन प्रतिनिधि को पढा लिखा व तेज तर्रार होना चाहिए. ऐसे जन प्रतिनिधि का भी लोगों को चयन करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version