बबलू बने चतरा कॉलेज इकाई के अध्यक्ष
बबलू बने चतरा कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अभाविप चतरा कॉलेज इकाई का गठनचतरा. अभाविप चतरा कॉलेज इकाई का गठन बुधवार को किया गया़ बबलू कुमार को अध्यक्ष, विशाल कुमार, सुजीत कुमार व रुपेश कुमार को उपाध्यक्ष, विवेक कुमार को मंत्री, चंचल कुमार, रोहित कुमार, राजू कुमार व जगजीत कुमार को सह मंत्री, कुंदन कुमार सोनी […]
बबलू बने चतरा कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अभाविप चतरा कॉलेज इकाई का गठनचतरा. अभाविप चतरा कॉलेज इकाई का गठन बुधवार को किया गया़ बबलू कुमार को अध्यक्ष, विशाल कुमार, सुजीत कुमार व रुपेश कुमार को उपाध्यक्ष, विवेक कुमार को मंत्री, चंचल कुमार, रोहित कुमार, राजू कुमार व जगजीत कुमार को सह मंत्री, कुंदन कुमार सोनी को मीडिया प्रभारी व अजीत कुमार को कोष प्रभारी बनाया गया़ कार्यकारिणी सदस्य में नवीन कुमार पटनायक, रोहित कुमार, ओम अग्रवाल, अंकित कुमार, राहुल कुमार सोनी, राकेश कुमार, संजीवन पांडेय, कुमार कुश व मुकेश कुमार को शामिल किया गया़ मौके पर जिला संयोजक धीरज कुमार व प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश कुमार भी थे़ रिचा वर्मा बनी कॉलेज प्रमुख इस मौके पर छात्रा कॉलेज इकाई का भी गठन किया गया़ रिचा वर्मा को कॉलेज छात्रा प्रमुख, सुहानी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी व अनामिका बेक को सह प्रमुख बनाया गया़ कार्यकारिणी सदस्य में दुलारमनी, बेबी कुमारी व गूंजा कुमारी को रखा गया़