डीडीसी ने पंचायत चुनाव की तैयारी का जायजा लिया
डीडीसी ने पंचायत चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गिद्धौर. डीडीसी बिरसाय उरांव ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया़ उन्होंने कार्यालय परिसर में बन रहे नवनिर्मित भवन की जांच की़ भवन में कई खामियां से संवेदक को अवगत कराया़ साथ ही इसे अविलंब दुरुस्त करने व जल्द से जल्द भवन को हैंड ओवर […]
डीडीसी ने पंचायत चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गिद्धौर. डीडीसी बिरसाय उरांव ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया़ उन्होंने कार्यालय परिसर में बन रहे नवनिर्मित भवन की जांच की़ भवन में कई खामियां से संवेदक को अवगत कराया़ साथ ही इसे अविलंब दुरुस्त करने व जल्द से जल्द भवन को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया़ इसके बाद प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के साथ बैठक की़ इस दौरान पंचायत चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया़ प्रखंड प्रशासन की तैयारी से डीडीसी संतुष्ट दिखे़ मौके पर बीडीओ मनोज कुमार , जीपीसए नसीमउद्दीन अंसारी आदि थे़