पांचवें वर्ष में प्रवेश कर गयी बांझेडीह दुर्गा पूजा समित
पांचवें वर्ष में प्रवेश कर गयी बांझेडीह दुर्गा पूजा समित 14कोडपी14डुमरडीहा मोड़ पर बनाया जा रहा भव्य पंडाल.14कोडपी15पूजा स्थल पर नवरात्र का पाठ करते श्रद्धालु.जयनगर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बांझेडीह इस बार पूजा के पांचवें वर्ष में प्रवेश कर गयी है. यहां वर्ष 2011 में दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी. इस वर्ष जनता टेंट […]
पांचवें वर्ष में प्रवेश कर गयी बांझेडीह दुर्गा पूजा समित 14कोडपी14डुमरडीहा मोड़ पर बनाया जा रहा भव्य पंडाल.14कोडपी15पूजा स्थल पर नवरात्र का पाठ करते श्रद्धालु.जयनगर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बांझेडीह इस बार पूजा के पांचवें वर्ष में प्रवेश कर गयी है. यहां वर्ष 2011 में दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी. इस वर्ष जनता टेंट हाउस के कारीगर पूजा पंडाल को आकर्षक रूप देने में लगे हैं. डुमरडीहा स्थित पूजा स्थल पर बेकोबार के विद्यानंद पांडेय ने कलश स्थापित कर नवरात्र का पाठ शुरू किया है. पाठ में मनोज साव, मुंशी शर्मा सहित कई लोग सुबह-शाम शामिल हो रहे हैं. मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव, महामंत्री पोखराज राणा, सुखदेव यादव, बुलाकी यादव, ललित शर्मा, दामोदर यादव, उमेश यादव, अरुण कुमार यादव आदि लगे हैं. नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की गयी.