रश्वित लेनेवाले की शिकायत कोषांग में दर्ज करायें: आइजी

रिश्वत लेनेवाले की शिकायत कोषांग में दर्ज करायें: आइजी 14हैज28में- आइजी मुरारी लाल मीणा और रेंज के डीआइजी उपेंद्र कुमारहजारीबाग. बाजार समिति के पणन सचिव रमेश कुमार शर्मा को निगरानी टीम ने 15 हजार घूस लेते पकड़ा. सूचना पाते ही निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा हजारीबाग स्थित कोषांग पहुंचे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:01 PM

रिश्वत लेनेवाले की शिकायत कोषांग में दर्ज करायें: आइजी 14हैज28में- आइजी मुरारी लाल मीणा और रेंज के डीआइजी उपेंद्र कुमारहजारीबाग. बाजार समिति के पणन सचिव रमेश कुमार शर्मा को निगरानी टीम ने 15 हजार घूस लेते पकड़ा. सूचना पाते ही निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा हजारीबाग स्थित कोषांग पहुंचे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आमलोग आगे आने व घूस लेनेवाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों की शिकायत कोषांग में दर्ज कराने को कहा. कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के निगरानी कोषांग बेहतर काम कर रहा है. इस कोषांग के डीएसपी व उसके टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर आइजी के अलावा रेंज के डीआइजी उपेंद्र कुमार, निगरानी एसपी आलोक कुमार भी कोषांग में उपस्थित थे. डीएसपी प्राण रंजन को आइजी ने उनके कार्यों पर प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version