गरीबों के बीच बांटी गयी सामग्री

गरीबों के बीच बांटी गयी सामग्री14हैज25में- सामग्री बांटती कार्मल स्कूल की छात्राएं.हजारीबाग. कार्मल बालिका विद्यालय में समाज सेवा सप्ताह पर कई कार्यक्रम हुए. विद्यार्थियों की ओर से गरीबों के बीच सामग्री बांटी गयी. कक्षा 10 की छात्राएं सदर प्रखंड के चोरहेता गांव व कटकमदाग के जमुआरी गांव पहुंचे. वहां 70 घरों में आवश्यक सामग्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:50 PM

गरीबों के बीच बांटी गयी सामग्री14हैज25में- सामग्री बांटती कार्मल स्कूल की छात्राएं.हजारीबाग. कार्मल बालिका विद्यालय में समाज सेवा सप्ताह पर कई कार्यक्रम हुए. विद्यार्थियों की ओर से गरीबों के बीच सामग्री बांटी गयी. कक्षा 10 की छात्राएं सदर प्रखंड के चोरहेता गांव व कटकमदाग के जमुआरी गांव पहुंचे. वहां 70 घरों में आवश्यक सामग्री का वितरण किया. चावल, दाल, कपड़ा, शिक्षण सामग्री देकर गरीबों को मदद की. सभी लोगों ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित भी किया गया. सिस्टर अलबेला, दीपक टोप्पो, पूनम सिन्हा, इंदु पांडेय एवं विद्यार्थियों ने हेमकुंठ बस के मालिक जीवन गोप, बबलू के प्रति भी आभार व्यक्त किया. जो सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग किये.

Next Article

Exit mobile version