सेमिनार व नाटक मंचन का आयोजन
सेमिनार व नाटक मंचन का आयोजन14हैज 29 में- नाटक मंचन में शामिल विद्यार्थी.हजारीबाग. मिराकल इंगलिश क्लासेस में सेमिनार व नाटक मंचन हुआ. अंग्रेजी ऑनर्स के विद्यार्थी ने अपने कला व प्रतिभा को प्रदर्शित किया. मौके पर निदेशक बी पंडित ने कहा कि विद्यार्थियों को ऑनर्स पेपर के पूरे पाठयक्रम की तैयारी करायी जा रही है. […]
सेमिनार व नाटक मंचन का आयोजन14हैज 29 में- नाटक मंचन में शामिल विद्यार्थी.हजारीबाग. मिराकल इंगलिश क्लासेस में सेमिनार व नाटक मंचन हुआ. अंग्रेजी ऑनर्स के विद्यार्थी ने अपने कला व प्रतिभा को प्रदर्शित किया. मौके पर निदेशक बी पंडित ने कहा कि विद्यार्थियों को ऑनर्स पेपर के पूरे पाठयक्रम की तैयारी करायी जा रही है. नाटक में विक्रम पंडित, अजय राणा, पूनम, भोला, अभिषेक, सोनम, रंजना, अनिश, गुडि़या यादव, पवन, जमशेद, पुष्पा ने भाग लिया.