दारू : दारू थाना क्षेत्र के बड़वार गांव में एक विवाहिता की मौत जहर खाने से हो गयी. घटना बुधवार की है. मृतक के परिजनों ने इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. चिकित्साकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
थाना में दिया आवेदन : इस संबंध में मृतका रीना देवी (पति रंजन यादव) के पिता ने सरौनी निवासी केदार यादव ने दारू थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में रीना के पिता ने पति रंजन यादव, ससुर सहदेव यादव तथा सास पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. दहेज नहीं दिये जाने के कारण रीना देवी को जहर पिलाने की बात कही है. रीना का ढ़ाई साल का एक पुत्र भी है. थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं रीना के ससुराल वालों ने बताया कि बकरी को लेकर पति रंजन यादव और रीना देवी के बीच आपस में विवाद हो गया था. जिससे उसने जहर खा लिया.