भूमि विवाद में मारपीट, 11 घायल
बरही़ : मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के आठ महिला सहित 11 लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल इरफान पिता मो शमीम, जोहरा खातून पति मो सलीम, आसमा खातून पति मो इसलाम, शकीना खातून पति स्व जिब्राइल अंसारी, हसीना खातून, जीनत परवीन पिता मो सानेत, अनीसा खातून पिता मो जशिम, साजन खातून […]
बरही़ : मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के आठ महिला सहित 11 लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल इरफान पिता मो शमीम, जोहरा खातून पति मो सलीम, आसमा खातून पति मो इसलाम, शकीना खातून पति स्व जिब्राइल अंसारी, हसीना खातून, जीनत परवीन पिता मो सानेत, अनीसा खातून पिता मो जशिम, साजन खातून पति मो इकबाल, शाहिदा खातून पति स्व खेदन मियां को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़
घटना में मो वासित पिता अब्दुल कादिर व जसमुद्दीन पिता स्व जफर अली का इलाज बरही अस्पताल में किया गया़ सभी ग्राम धनवार के रहनेवाले हैं. मारपीट की घटना गुरुवार को ग्राम धनवार में भूमि विवाद को लेकर हुई़