नर्मिल महतो पार्क में कैंटीन का शुभारंभ
निर्मल महतो पार्क में कैंटीन का शुभारंभ 15 हैज3 में-कैंटीन के शुभारंभ में विधायक मनीष जायसवाल व अन्यहजारीबाग. निर्मल महतो पार्क हजारीबाग में कैंटीन का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर टुनटुन सिंह ने किया. संचालक ने बताया कि कैंटीन में सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे. पार्क में घुमने आनेवाले लोगों को खान- पान में कोई परेशानी […]
निर्मल महतो पार्क में कैंटीन का शुभारंभ 15 हैज3 में-कैंटीन के शुभारंभ में विधायक मनीष जायसवाल व अन्यहजारीबाग. निर्मल महतो पार्क हजारीबाग में कैंटीन का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर टुनटुन सिंह ने किया. संचालक ने बताया कि कैंटीन में सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे. पार्क में घुमने आनेवाले लोगों को खान- पान में कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा गया है. इस मौके पर विधायक मनीष जायसवाल, मनोज यादव, मो इजहार अंसारी, नगर पार्षद अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, नवल सिंह, सदानंद सिंह, मो नाजीर अंसारी, बटेश्वर मेहता,अनिल शर्मा, उमेश मेहता,अजय साहू, डॉ विकास कुमार, डॉ पवन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.