झुमरा बाजार में जाम, वाहनों की लगी कतार

झुमरा बाजार में जाम, वाहनों की लगी कतार जाम हटाने के लिए पुलिस ने किया हस्तक्षेप 15 हैज 5 में-झुमरा बाजार में भीड़ से एनएच-100 जाम़दारू. दारू प्रखंड के एनएच 100 पर स्थित झुमरा साप्ताहिक बाजार गुरुवार को घंटों जाम रहा. जाम एक किलोमीटर तक लग गया़ जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

झुमरा बाजार में जाम, वाहनों की लगी कतार जाम हटाने के लिए पुलिस ने किया हस्तक्षेप 15 हैज 5 में-झुमरा बाजार में भीड़ से एनएच-100 जाम़दारू. दारू प्रखंड के एनएच 100 पर स्थित झुमरा साप्ताहिक बाजार गुरुवार को घंटों जाम रहा. जाम एक किलोमीटर तक लग गया़ जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बाजार के दिन बकरे व सब्जी की खरीद-बिक्री मुख्य सड़क पर होती है. दुर्गा पूजा करीब होने के कारण गुरुवार को बाजार में काफी भीड़ थी. सड़क पर गाड़ी तो दूर पैदल चलना लोगों को भारी पड़ रहा था. लगभग 300 मीटर दूरी तय करने के लिए वाहनों को घंटों लगा. जाम को देख कर दारू थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी,एसआइ गोविंद यादव ने सड़क पर उतर कर बकरा व सब्जी बेचने वालों को हटा कर वाहनों काे निकाला. वहीं चौक पर गाड़ी खड़ी कर सवारी लेनेवालों को भी खदेड़ा.

Next Article

Exit mobile version