राजस्व वसूली में तेजी लायें

राजस्व वसूली में तेजी लायें जिला आंतरिक संसाधन की बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देश कोडरमा बाजार. जिला आंतरिक संसाधन की बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. डीसी ने वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने, दवा दुकानों, होटलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

राजस्व वसूली में तेजी लायें जिला आंतरिक संसाधन की बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देश कोडरमा बाजार. जिला आंतरिक संसाधन की बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. डीसी ने वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने, दवा दुकानों, होटलों व फैक्टरियों में छापामारी कर स्टॉक जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह को निर्देश दिया कि होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लायें. वहीं परिवहन विभाग को भी राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा निबंधन व खनन सहित राजस्व वसूली वाले विभागों को निर्धारित अवधि के अंदर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को कहा. इस मौके पर एसी मुकुंद दास, डीटीओ सुबोध कुमार, निबंधन पदाधिकारी वाई केंडुला, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version