बोंगाहारा विजेता व महुआटांड़ उपविजेता बना

बोंगाहारा विजेता व महुआटांड़ उपविजेता बना 15हैज60 में-विजेता व उपविजेता टीम के साथ अतिथिचरही. चुरचू प्रखंड के इदिरा पंचायत अंतर्गत करमाबेड़ा फुटबॉल मैदान में झारखंड दलित उत्थान मंच के तत्वावधान में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इंदिरा मुखिया सावित्री देवी, समाजसेवी दशरथ महतो, लालदेव महतो ने विजेता व उपविजेता टीम को बड़ा खस्सी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:44 PM

बोंगाहारा विजेता व महुआटांड़ उपविजेता बना 15हैज60 में-विजेता व उपविजेता टीम के साथ अतिथिचरही. चुरचू प्रखंड के इदिरा पंचायत अंतर्गत करमाबेड़ा फुटबॉल मैदान में झारखंड दलित उत्थान मंच के तत्वावधान में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इंदिरा मुखिया सावित्री देवी, समाजसेवी दशरथ महतो, लालदेव महतो ने विजेता व उपविजेता टीम को बड़ा खस्सी व छोटा खस्सी देकर सम्मानित किया. फाइनल मैच बोंगाहारा बनाम महुंआटांड़ के बीच खेला गया. जिसमें बोंगाहारा ने महुंआटांड़ को 2-0 से पराजित किया. मुखिया सावित्री देवी ने कहा कि झाारखंड दलित उत्थान मंच की यह सराहनीय पहल है. समाजसेवी दशरथ महतो ने कहा कि खिलाड़ी खेल को अपना लक्ष्य मान कर खेंले. खेल के माध्यम से अपने भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है. लालदेव महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानव जीवन में खेल का भी काफी महत्व है. मौके पर छोटन महतो, बाल कुमार महतो, महेश महतो, फागू सोरेन, धानो मुर्मू, दिनेश मुर्मू, महेश सोरेन, देवनाथ मुर्मू, रोबिन किस्कू, राहुल किस्कू, अनुराग मुर्मू, होपन सोरेन, शिवराम सोरेन, विकास मुर्मू, सोमरा सोरेन, विमल हांसदा, झरी मुर्मू, विक्रम मुर्मू उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version