एक माह में जलापूर्ति शुरू करायें : विधायक

एक माह में जलापूर्ति शुरू करायें : विधायक विधायक ने गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं फोटो : ग्रामीणों की समस्या सुनते विधायक, जोरी 1 में़ जोरी. विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने गुरुवार को पहाड़पुरा, पोस्तिया, सलैया, पचमहला, लोहसिंघना, वानसिंह, गोवरडीह, सरदम, जोरी आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:01 PM

एक माह में जलापूर्ति शुरू करायें : विधायक विधायक ने गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं फोटो : ग्रामीणों की समस्या सुनते विधायक, जोरी 1 में़ जोरी. विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने गुरुवार को पहाड़पुरा, पोस्तिया, सलैया, पचमहला, लोहसिंघना, वानसिंह, गोवरडीह, सरदम, जोरी आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया़ लोहसिंघना के ग्रामीणों ने चार वर्ष पूर्व बनी जलमीनार से आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की़ इस पर विधायक ने चिंता जताते हुए पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार सिंह को एक माह के अंदर जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया़ ग्रामीणों ने सलैया में मंडप की चहारदीवारी कराने व लोहसिंघना में 100 केबी का ट्रांसफारमर लगवाने की मांग की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शार्म, उमेश कुमार, भैरव नाथ सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, गोपाल उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, चंदन, मुकुल, प्रदीप केसरी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version