हजारीबाग प्रीमियर लीग में पांच मैच खेले गये

हजारीबाग प्रीमियर लीग में पांच मैच खेले गये हजारीबाग. हजारीबाग फुटबॉल प्रीमियर लीग में गुरुवार को पांच मैच खेले गये. पहला मैच रूपसन क्लब हजारीबाग बनाम एसटी एलेवन क्लब मरियम टोली डिपूगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें रूपसन क्लब 2-1 से विजेता रही. दूसरे मैच में बिरूवा स्पोर्टिंग क्लब ने अांबेडकर क्लब बादम को 5-0 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:01 PM

हजारीबाग प्रीमियर लीग में पांच मैच खेले गये हजारीबाग. हजारीबाग फुटबॉल प्रीमियर लीग में गुरुवार को पांच मैच खेले गये. पहला मैच रूपसन क्लब हजारीबाग बनाम एसटी एलेवन क्लब मरियम टोली डिपूगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें रूपसन क्लब 2-1 से विजेता रही. दूसरे मैच में बिरूवा स्पोर्टिंग क्लब ने अांबेडकर क्लब बादम को 5-0 से, तीसरे मैच में हेसेगढ़ा स्पोर्टिंग क्लब कुजू ने चांदनी स्पोर्टिंग क्लब लीला नगर को 2-1 से, चौथे मैच में एवर ग्रीन क्लब कोले हेंदेगीर ने कानी मुंडवार स्पोर्टिंग क्लब को 2-0 से तथा पांचवें मैच में कोर्रा स्पोर्टिंग क्लब ने सरैया स्पोर्टिंग क्लब को 5-0 से हरा दिया. मैच रेफरी शशि कुमार शर्मा, मुन्ना, प्रकाश गुप्ता, वकील राम, शशि कुमार दास, राजा दास, बलदेव बाबू थे.