छात्राओं को पोशाक दिया गया
छात्राओं को पोशाक दिया गया 15 बीकेटी1 में-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण करते कल्याण पदाधिकारी व अन्यबरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित सामारोह में 225 छात्राओं के बीच पोशाक बांटा गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामवृक्ष सिंह तथा एचएम दिनेश कुमार सिन्हा ने छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. कल्याण विभाग की ओर […]
छात्राओं को पोशाक दिया गया 15 बीकेटी1 में-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण करते कल्याण पदाधिकारी व अन्यबरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित सामारोह में 225 छात्राओं के बीच पोशाक बांटा गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामवृक्ष सिंह तथा एचएम दिनेश कुमार सिन्हा ने छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न विद्यालयों के वर्ग सप्तम व अष्टम की छात्राओं को पोशाक दिया गया. इसमें एससी के 155 एवं एसटी की 70 छात्राएं शामिल हैं. मौके पर एचएम कलावती कुमारी, राम किशुन महतो, बासुदेव ठाकुर, छत्रु प्रसाद, सुनील कुमार पंडित समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.