भरत ने गांवों का भ्रमण किया

भरत ने गांवों का भ्रमण कियाइटखोरी. जिला परिषद के संभावित प्रत्याशी भरत साव ने गुरुवार को कई गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर वोट मांगा. भरत ने कहा कि सभी गांवों का विकास करूंगा. बजरंग दल की बैठकइटखोरी. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:01 PM

भरत ने गांवों का भ्रमण कियाइटखोरी. जिला परिषद के संभावित प्रत्याशी भरत साव ने गुरुवार को कई गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर वोट मांगा. भरत ने कहा कि सभी गांवों का विकास करूंगा. बजरंग दल की बैठकइटखोरी. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी़ अभिषेक कुमार को विश्व हिंदू परिषद का सह संयोजक व रंजीत कुमार सिन्हा को मीडिया प्रभारी बनाया गया. 29 व 30 नवंबर को मां भद्रकाली मंदिर परिसर में सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विजय पांडेय व जिला कार्यवाहक नित्यानंद पांडेय थे. हत्यारोपी ने सरेंडर कियामयूरहंड.धनगावां निवासी गणेश यादव ने मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर किया. उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि गणेश यादव पर अपनी पत्नी रेणु देवी तथा 10 माह के पुत्र हिनेश की हत्या का मामला मयूरहंड थाना में दर्ज है. यह घटना 10 दिन पहले की है. मुखिया की पत्नी चुनाव लड़ेगीइटखोरी. टोनाटांड़ के मुखिया लक्ष्मी सिंह की पत्नी कैलाश देवी इस बार मुखिया का चुनाव लड़ेगी. ज्ञात हो कि टोनाटांड़ पंचायत महिला के लिए आरक्षित हो गया है. कैलाश देवी घर-घर घूम कर वोट मांग रही है.

Next Article

Exit mobile version