चार वर्षों से रस्सी में बंधा है ननक बिरहोर

चार वर्षों से रस्सी में बंधा है ननक बिरहोर हंटरगंज (चतरा)पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है इलाजगोपालपुर बिरहोर कॉलोनी का रहनेवाला हैफोटो- हंटरगंज 1 में रस्सी में बंधा ननक बिरहोरहंटरगंज (चतरा). प्रखंड के गोपालपुर बिरहोर कॉलोनी के 14 वर्षीय ननक बिरहोर को चार वर्ष से रस्सी से बांध कर रखा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:32 PM

चार वर्षों से रस्सी में बंधा है ननक बिरहोर हंटरगंज (चतरा)पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है इलाजगोपालपुर बिरहोर कॉलोनी का रहनेवाला हैफोटो- हंटरगंज 1 में रस्सी में बंधा ननक बिरहोरहंटरगंज (चतरा). प्रखंड के गोपालपुर बिरहोर कॉलोनी के 14 वर्षीय ननक बिरहोर को चार वर्ष से रस्सी से बांध कर रखा गया है. मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मां बसंती बिरहोर व पिता सिक्कम बिरहोर ननक को हमेशा रस्सी में बांध कर रखते हैं. रस्सी खुलते ही वह भाग जाता है़ इस डर से माता-पिता काे ऐसा करना पड़ता है. खाते, सोते वह रस्सी में ही बंधा रहता है़ ननक की मां बसंती ने बताया कि पेट भरने के लिए पैसा नहीं है़ ऐसे में बेटे का इलाज की बात तो दूर है. दातून व रस्सी बेच कर किसी तरह परिवार चला रहे हैं. बसंती ने बताया कि ननक की स्थिति 10 वर्षों तक ठीक थी. उसके बाद उसकी दिमागी हालत खराब हो गयी़ एक बार स्वास्थ्य उपकेंद्र हंटरगंज ले गये थे़ वहां एक दो गोली देकर वापस घर भेज दिया गया़ था

Next Article

Exit mobile version