राशन कार्ड देने की मांग

राशन कार्ड देने की मांग दारू. दारू प्रखंड के स्थित मेंढकुरी पंचायत के घाघरा गांव के ग्रामीण बीडीओ सीमा कुमारी से मुलाकात की. ग्रामीण राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत को लेकर पहुंचे थे. लोगों ने कहा कि राशन कार्ड का फार्म भरा था. लेकिन हमलोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. उन्होंने राशन कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:06 PM

राशन कार्ड देने की मांग दारू. दारू प्रखंड के स्थित मेंढकुरी पंचायत के घाघरा गांव के ग्रामीण बीडीओ सीमा कुमारी से मुलाकात की. ग्रामीण राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत को लेकर पहुंचे थे. लोगों ने कहा कि राशन कार्ड का फार्म भरा था. लेकिन हमलोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. उन्होंने राशन कार्ड बनवाने की मांग की. बीडीओ सीमा कुमारी ने कहा कि पूर्व में आवेदन भरे गये सभी लोगों को कार्ड मिलेगा. पहले चरण में पंचायत में 118 कार्ड आया है जिसका वितरण किया जा रहा है. ग्रामीणों में राजू मेहता, महेंद्र प्रसाद मेहता,बैजनाथ यादव,विनोद मेहता, मकसूदन मेहता, चिंतामन महतो, महादेव महतो, नारो महतो, रामवृक्ष यादव,बंशी महतो,बलदेव महतो समेत कई महिला-पुरुष शामिल थे.