भू-गर्भ वज्ञिान के वद्यिार्थी भ्रमण से लौटे

भू-गर्भ विज्ञान के विद्यार्थी भ्रमण से लौटे हजारीबाग. विभावि भू-गर्भ विज्ञान के 40 सदस्यीय टीम साहिबगंज राजमहल का दौरा कर वापस लौटें. विभागाध्यक्ष एचएन सिन्हा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. प्रथम दिन चतुर्थ एवं द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय विरासत जीवाश्व पार्क का दौरा कर अध्ययन किया. यहां स्थित जीवाश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:06 PM

भू-गर्भ विज्ञान के विद्यार्थी भ्रमण से लौटे हजारीबाग. विभावि भू-गर्भ विज्ञान के 40 सदस्यीय टीम साहिबगंज राजमहल का दौरा कर वापस लौटें. विभागाध्यक्ष एचएन सिन्हा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. प्रथम दिन चतुर्थ एवं द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय विरासत जीवाश्व पार्क का दौरा कर अध्ययन किया. यहां स्थित जीवाश्व पार्क लगभग 160 मिलिनियम वर्ष पुराना है. अध्ययन में एसोसिएट प्रो रणजीत कुमार सिंह, सतीश चंद्र सिंह, अनिल कुमार,नीतेश ,धमेंद्र,रीता ने सहयोग किया. यह जानकारी एसएन सिन्हा ने दी.