अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल सिमरिया. प्रखंड में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये़ पहली घटना देल्हो घाटी के पास घटी. यहां दो बाइक की टक्कर में रेफल अस्पताल के मलेरिया सुपरवाइजर सत्येंद्र शर्मा व अरुण दांगी घायल हो गये़ वहीं दूसरी घटना मुरबे में […]
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल सिमरिया. प्रखंड में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये़ पहली घटना देल्हो घाटी के पास घटी. यहां दो बाइक की टक्कर में रेफल अस्पताल के मलेरिया सुपरवाइजर सत्येंद्र शर्मा व अरुण दांगी घायल हो गये़ वहीं दूसरी घटना मुरबे में घटी़ इसमें पत्थलगड्डा निवासी सुनील रविदास घायल हो गया. तीनों घायलों का इलाज सिमरिया रेफरल अस्पताल में किया गया़ बाद में सत्येंद्र शर्मा को रिम्स रेफर कर दिया गया़