वष्णिुगढ़ के पांच लोग अयोग्य घोषित
विष्णुगढ़ के पांच लोग अयोग्य घोषित विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के पांच लोगों को चुनाव आयोग ने पिछले पंचायत चुनाव में खर्च का ब्योरा पेश नहीं करने से अयोग्य घोषित कर दिया है. पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजभूषण प्रसाद ने बताया कि जिन्हें अयोग्य घोषित किया गया है उनमें खरना पंचायत के चलकरी खुर्द की सावित्री देवी, […]
विष्णुगढ़ के पांच लोग अयोग्य घोषित विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के पांच लोगों को चुनाव आयोग ने पिछले पंचायत चुनाव में खर्च का ब्योरा पेश नहीं करने से अयोग्य घोषित कर दिया है. पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजभूषण प्रसाद ने बताया कि जिन्हें अयोग्य घोषित किया गया है उनमें खरना पंचायत के चलकरी खुर्द की सावित्री देवी, रमुआ की देवंती देवी, नवादा की रेहाना परवीन, अटका बाराडीह की रंजू देवी, नेरकी की हसीबुन खातून का नाम शामिल है.