हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग में 10 दिन से चल रहे कैदियों का अनशन शुक्रवार को खत्म हो गया. जेलर सीपी सुमन ने यह जानकारी दी. छह अक्तूबर से 52 सजायाफ्ता कैदी अनिश्चित कालीन अनशन पर थे. अनशन पर बैठे सजायाफ्ता कैदियों का समर्थन जेल में बंद एक हजार से अधिक बंदियों ने की थी.
अनशन पर बैठने वाले सजायाफ्ता कैदियों ने जेल प्रशासन व सरकार से सजा की अवधि पूरी करनेवाले कैदियों को रिहाई करने की मांग कर रहे थे. शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अनशन पर बैठे सजायाफ्ता कैदियों को आश्वासन दिया कि न्यायालय से आदेश आने के बाद त्वरित कार्रवाई होगी.