यशवंत सन्हिा ने स्ट्रीट एलइडी लाइट का उदघाटन किया
यशवंत सिन्हा ने स्ट्रीट एलइडी लाइट का उदघाटन किया हजारीबाग. शहर में नया बस स्टैंड से सर्किट हाउस तक लगे 46 स्ट्रीट एलइडी लाइट का उदघाटन पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने किया. बिजली पोल, 90 वाट का 46 एलइडी लाइट लगाने में 29 लाख रुपये खर्च किया गया है. प्रति स्ट्रीट लाइट लगभग 63 हजार […]
यशवंत सिन्हा ने स्ट्रीट एलइडी लाइट का उदघाटन किया हजारीबाग. शहर में नया बस स्टैंड से सर्किट हाउस तक लगे 46 स्ट्रीट एलइडी लाइट का उदघाटन पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने किया. बिजली पोल, 90 वाट का 46 एलइडी लाइट लगाने में 29 लाख रुपये खर्च किया गया है. प्रति स्ट्रीट लाइट लगभग 63 हजार रुपये खर्च आया है. उदघाटन के अवसर पर नप अध्यक्ष अंजली कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव और वार्ड पार्षद प्रफुल्ल समेत कई लोग उपस्थित थे. पूर्व में लगा स्ट्रीट लाइट पोल हटेगा: शहर में नया बस स्टैंड से सर्किट हाउस तक नगर पर्षद की ओर से 46 नया स्ट्रीट लाइट लगाया गया है. इसी स्थान पर पूर्व में तत्कालीन सांसद सह पूर्व विदेशमंत्री यशवंत सिन्हा के द्वारा भी स्ट्रीट मास्ट लाइट लगाया गया था. नया और पुराना दोनों स्ट्रीट पोल एक जगह पर हो गया है. पहले से काफी मजबूत स्ट्रीट लाइट पोल कोनार पंप से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तक लगा हुआ है. इस पोल का सिर्फ लाइट खराब है. अब दो-दो पोल हो जाने से पुराना पोल हटाने का निर्णय लिया गया है. डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी पुराने साठ से अधिक पोल हटाये जायेंगे. जिसे शहर के दूसरे स्थानों पर लगाया जायेगा. ताकि इस पोल का इस्तेमाल हो सके.