कोर्ट कैंप में डीसी ने की कागजातों की जांच 1

कोर्ट कैंप में डीसी ने की कागजातों की जांच 1रैयतों से जमीन बेचने को लेकर डीसी ने उनकी सहमति ली फोटो : टंडवा 1 में ़ कागजातों की जांच करते डीसी, एसपी़ टंडवा. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को कोर्ट कैंप लगाया गया़ मौके पर उपायुक्त अमित कुमार व अपर समाहर्ता इंद्रदेव मंडल मौजूद थे़ कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:38 PM

कोर्ट कैंप में डीसी ने की कागजातों की जांच 1रैयतों से जमीन बेचने को लेकर डीसी ने उनकी सहमति ली फोटो : टंडवा 1 में ़ कागजातों की जांच करते डीसी, एसपी़ टंडवा. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को कोर्ट कैंप लगाया गया़ मौके पर उपायुक्त अमित कुमार व अपर समाहर्ता इंद्रदेव मंडल मौजूद थे़ कैंप में एनटीपीसी परियोजना अंतर्गत सीधे खरीदे जाने वाली छूटी हुए जमीन के कागजातों की जांच की गयी़ रैयतों से जमीन बेचने को लेकर उनकी सहमति ली गयी़ इस पर रैयतों ने अपनी सहमति जतायी़ बताया गया कि क्रेता राजी व बिक्रेता राजी की तर्ज पर लगभग 25 एकड़ छूटी हुई जमीन खरीदी जा रही है़ कोर्ट कैंप में 21 रैयतों की 14 एकड़ जमीन के कागजातों की जांच की गयी़ इसके बाद उनकी जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ मौके पर सीओ दिलीप कुमार, एनटीपीसी एजीएम एचएस चौहान, लोकेश कुमार समेत रैयत अक्षयवट पांडेय, मिथलेश गुप्ता, तिलेश्वर साव, शोबराती मियां, विजय चौबे आदि थे़

Next Article

Exit mobile version