सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बंदियों की मांग पूरी होगी : रघुवर दास

हजारीबाग : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जयप्रकाश केंद्रीय कारा हजारीबाग में अनशन कर रहे बंदियों की मांग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद पूरी हो जायेगी. फिलहाल बंदियों से अपील करते हैं कि अपने आंदोलन को स्थगित कर दें. हजारीबाग जेल ही नहीं राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 9:28 PM

हजारीबाग : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जयप्रकाश केंद्रीय कारा हजारीबाग में अनशन कर रहे बंदियों की मांग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद पूरी हो जायेगी. फिलहाल बंदियों से अपील करते हैं कि अपने आंदोलन को स्थगित कर दें. हजारीबाग जेल ही नहीं राज्य के सभी जेलों में सजा पूरी करनेवाले बंदियों को रिहा करने के पक्ष में सरकार है.

मुख्यमंंत्री ने कहा कि राज्य में सुखाड़ के लिए सभी जिला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू किये जायेंगे.बिहार चुनाव परिणाम के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि भ्रष्टाचार और जात-पात के खिलाफ लोगों ने वोट दिया. 16हैज8 में- भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करते रघुवर दास.राजनीति से कुछ देने का काम करें कार्यकर्ता : रघुवर दास

हजारीबाग :मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को हजारीबाग डेमोटांड़ स्थित यशवंत सिन्हा के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता सत्ता को मार्ग समझें मंजिल नहीं. झारखंड के तीन करोड़ लोगों में मुस्कुराहट लाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं पर बढ़ गयी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि राजनीति में पाने के लिए नहीं सोचें बल्कि समाज के लिए कुछ करने के लिए सोचें. भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र,राज्य,जिला,मुहल्ला और गरीब लोगों के काम करने के बारे में सोचें. मन में पीड़ा नहीं होगी.

नौकरशाहों के भरोसे राज्य का विकास नहीं हो सकता है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रघुवर दास हजारीबाग आये हैं. इससे कार्यकर्ताओं में दुगुनी खुशी है. रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड का विकास बेहतर हो रहा है. झारखंड की बदनामी मिटने लगी है. हर क्षेत्र में रघुवर दास बेहतर काम कर रहेे हैं. इस अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल, जानकी यादव, रामगढ़-हजारीबाग के भाजपा नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version