पेंशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी

पेंशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी चतरा़ स्थापना उप समाहर्ता साधना जयपुरियार की अध्यक्षता में शनिवार को पेंशन अदालत लगायी गयी़ इस दौरान सभी विभागों में लंबित पेंशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी़ इस दौरान पेंशनर समाज के आवेदन पर चर्चा की गयी़ साधना जयपुरियार ने बताया कि आचार संहिता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:05 PM

पेंशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी चतरा़ स्थापना उप समाहर्ता साधना जयपुरियार की अध्यक्षता में शनिवार को पेंशन अदालत लगायी गयी़ इस दौरान सभी विभागों में लंबित पेंशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी़ इस दौरान पेंशनर समाज के आवेदन पर चर्चा की गयी़ साधना जयपुरियार ने बताया कि आचार संहिता के कारण पेंशन अदालत में आये मामलों का निबटारा नहीं हो पाया़ शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता, मत्स्य, कल्याण व राजस्व विभाग के लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने को कहा गया़