पुलिस बहाली में खतियान की मांग
पुलिस बहाली में खतियान की मांग हजारीबाग. खतियानी परिवार ने बैठक की़ इसमें कहा गया कि पुलिस बहाली में खतियानी होने को अनिवार्य बनाया जाये. बहारी लोगों की बहाली होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. थर्ड एवं फार्थ ग्रेड में स्थानीय लोगों की बहाली की जाये. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए गरीबों का […]
पुलिस बहाली में खतियान की मांग हजारीबाग. खतियानी परिवार ने बैठक की़ इसमें कहा गया कि पुलिस बहाली में खतियानी होने को अनिवार्य बनाया जाये. बहारी लोगों की बहाली होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. थर्ड एवं फार्थ ग्रेड में स्थानीय लोगों की बहाली की जाये. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए गरीबों का कार्ड जल्द बनाया जाये. बैठक में बाबू भाई विद्रोही, मो हकीम, मुख्तार अंसारी, एनुल हक अंसारी, महेश विश्वकर्मा, रीता देवी, निशा,पूनम, वीणा देवी आदि मौजूद थे.