हत्या की सुपारी का एक लाख व जेवरात बरामद
हत्या की सुपारी का एक लाख व जेवरात बरामद हजारीबाग. निर्मल महतो की हत्या करने के लिए दी गयी सुपारी की राशि को पुलिस ने बरामद किया है. निर्मल महतो हत्या में शामिल पकड़े गये आरोपी ने सुपारी के पैसे से सोने का चेन, कान की बाली, पायल व बिछिया खरीदा था. पुलिस ने जेवरात […]
हत्या की सुपारी का एक लाख व जेवरात बरामद हजारीबाग. निर्मल महतो की हत्या करने के लिए दी गयी सुपारी की राशि को पुलिस ने बरामद किया है. निर्मल महतो हत्या में शामिल पकड़े गये आरोपी ने सुपारी के पैसे से सोने का चेन, कान की बाली, पायल व बिछिया खरीदा था. पुलिस ने जेवरात को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के समक्ष दिये बयान के अनुसार मुंशी महतो और भुनेश्वर महतो ने निर्मल महतो की हत्या कराने के लिए चार लाख रुपये सुपारी दिया था. निर्मल महतो की हत्या करने व करानेवाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों में शूटर प्रदीप महतो तथा मास्टर माइंड भुनेश्वर महतो है. निर्मल महतो हत्या की योजना भुनेश्वर महतो ने तैयार की थी. यह योजना मुंशी महतो व भुनेश्वर महतो ने बनायी थी. निर्मल महतो की कानपट्टी पर गोली प्रदीप महतो ने मारी थी. प्रदीप महतो दर्जनों हत्या, डकैती, लूट, आगजनी कांड का आरोपी है. भुनेश्वर महतो पर कई डकैती, लूट एवं रंगदारी के आधा दर्जन मामले विभिन्न थानाें में दर्ज है. वह कई बार जेल भी गया है.