45 वर्ष से दुर्गा पूजा कर रहा घोष परिवार

45 वर्ष से दुर्गा पूजा कर रहा घोष परिवार फोटो- 17सीएच 3 में घोष परिवार द्वारा बनाये जा रहे मां की प्रतिमाचतरा़ शहर के सुरही मुहल्ला स्थित घोष परिवार घर में मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते हैं. बंगाली रीति-रिवाज से पूजा की जाती है़ परिवार के सोमेंद्र नाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:23 PM

45 वर्ष से दुर्गा पूजा कर रहा घोष परिवार फोटो- 17सीएच 3 में घोष परिवार द्वारा बनाये जा रहे मां की प्रतिमाचतरा़ शहर के सुरही मुहल्ला स्थित घोष परिवार घर में मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते हैं. बंगाली रीति-रिवाज से पूजा की जाती है़ परिवार के सोमेंद्र नाथ घोष ने बताया कि घोष परिवार द्वारा पूजा की शुरुआत 1970 में वीरेंद्र नाथ घोष ने की थी़ 45 वर्षों से लगातार पूजा की जा रही है़ पूजा में होने वाला खर्च परिवार के लोग ही वहन करते हैं. महाअष्टमी को मां दुर्गा की अाराधना 108 शुद्ध घी के दिये से की जाती है़ पूजा में 108 श्वेत कमल फूल का उपयोग किया जाता है़सिंदूर पूजन का आयोजनदशमी को घर की सभी महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर सिंदूर खेलती है़ मां दुर्गा को सिंदूर लगाने के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाती है़ इसके बाद हवन के साथ मां दुर्गा की विदाई की जाती है़

Next Article

Exit mobile version